सोमवार, 14 दिसंबर 2015

ghar baithe kaise kamaye

EARNING STRATEGY

प्रतिदिन $40 से $80 तक कमाने के लिए क्या करें..
चरण 1. अगर आपने NEOBUX मे A/C नही बनाया है तो पहले A/C बनाएँ .
https://www.neobux.com/?r=jdprem
चरण 2. View Advertisements में जाकर प्रतिदिन विज्ञापनों को देखें . पेमेंट पाने के लिए नारंगी विज्ञापनों (Orange Ads) को देखना ज़रूरी है.

चरण 3. OFFERS में जाकर MINI JOBS कीजिए. (MINI JOBS हमेशा उपलब्ध हों यह ज़रूरी नही है).

चरण 4.  पहले 15 दिन आपको यह प्रतिदिन दोहराना है, उसके बाद आप अपने आस पास के लोग जो पैसे कमाना चाहते है उन्हे इसके बारे मे बताइए तथा उन्हे अपने नीचे JOIN कराए. ऐसा आप अपनी Referral Link से करवा सकते हैं. ये आपके Direct Referral DR कहलाते हैं.

चरण 5. अगर आप लोगो को डाइरेक्ट रेफर नही करना चाहते तो आप उन्हें RENT में भी ले सकते हैं. ये आपके Rented Referral RR कहलाते हैं.
जब आपका BALANCE $0.60 हो जाए टीबी आप 3 Referral रेंट मे ले सकते हैं.
आपने जो REFERRAL RENT पर लिए हैं अगर वो भी क्लिक करते हैं तो आपकी आय इस प्रकार  होगी
3RR X 4 CLICK X 0.005 = 0.06
और आपकी प्रतिदिन का बॅलेन्स = 0.04
TOTAL - $0.10 PER DAY

चरण 6. जब आपका BALANCE $1 हो जाए तो 5 REFERRAL रेंट मे लें.

और यह तब तक दोहराते रहें जब तक आपके 300 RR नही हो जाते.
300 RR होने पर आपकी कमाई
300RR X 4 X 0.005 - $6 PER DAY

चरण 7. जब आपका BALANCE $100 हो जाए तो $90 का उपयोग कर आप A/C को UPGRADE कर सकते हैं. जिससे आपकी कमाई दुगुनी हो जाएगी. यानी $12 प्रतिदिन.

चरण 8. इसके बाद आप फिर से REFERRAL RENT मे लेना शुरू कीजिए ज्ब तक ये 3000 नही हो जाते और अपनी इस स्थिति को बनाए रखिए .

अगर आप अपनी यह स्थिति बनाए रखते हैं तो आपकी आमदनी $40-$80 PER DAY के बीच होगी






मुझे आशा है की आप समझ गए।
 तो जल्दी करो और  दिए   गए वेबसाइट पर क्लिक करो और रजिस्टर करो 
 https://www.neobux.com/?r=jdprem


चरण 1.  उपर बने बटन पर क्लिक करें

चरण 2. जो नया पेज खुलेगा उस पर जाकर फॉर्म भरकर रेजिस्ट्रेशन करें

 चरण 3. उसके बाद नीचे बने चित्रों तथा निर्देशों को ध्यान से पढ़ें


NEOBUX यह एक PTC (PAID TO CLICK) साइट है जो आपको उनके विज्ञापन पर क्लिक करने का एक हिस्सा हमें देता है . इसके ज़रिए आप $40 - $80 प्रतिदिन कमा सकते हैं वो भी बिना कुछ निवेश किए. यह एक वैधानिक कंपनी है जो 2008 से स्थापित है और प्रतिदिन अपने यूज़र्स को भुगतान कर रही है.


  • पंजीकरण पूरा होने पर आप आपके द्वारा प्रदत्त अपने  ई-मेल पते में ई - मेल सत्यापन कोड प्राप्त होगा. यदि इनबॉक्स में सत्यापन कोड नहीं मिला तो स्पैम / जंक फ़ोल्डर की जाँच करें. उस मेल में जाकर सत्यापन पूरा करें.

  • ईमेल के माध्यम से अपनी पहचान के सत्यापन के बाद लॉग-इन पेज में जाकर अपना उपयोगकर्ता नाम (user name) और  पासवर्ड डालकर लॉगिन करें .
  • लॉगिन होने के बाद आपको होमपेज पर उपरी किनारे में कुछ खाने दिखाई देंगे. जैसा नीचे चित्र मे दिखाया गया है.
  • यहाँ जब आप VIEW ADVERTISEMENTS बटन पर क्लिक करेंगे तो कुछ विज्ञापन खुलेंगे जिन्हें बारी बारी से खोल कर देखें, इन विज्ञापन को देखने से आपको $0.001 से $0.02 तक पैसे मिलते हैं, यह आपको बहुत कम लग रहे होंगे. पर इस साइट को पूरा पढ़े हम आपको अधिक पैसे बनाने के पूरे तरीके बताएँगे.
  • 1 बात का ध्यान ज़रूर रखें की आपको इन विज्ञापन पर रोजाना क्लिक करना है. ख़ासकर नारंगी विज्ञापन(ORANGE ADS) पर. 
  • इसके साथ ही साथ आप OFFER बटन में जाकर MINI JOBS मे जाकर भी कुछ पैसे कमा सकते हैं.

PAYMENT PROCEDURE

भुगतान प्रक्रिया 

भुगतान प्राप्त करने के लिए आपके पास PAYPAL मे अकाउंट होना चाहिए. PAYPAL मे अकाउंट बनाने की प्रक्रिया नीचे समझाई गई है.

सबसे पहले www.paypal.com मे जाएँ.


PAYPAL  में A/C खोलने के लिए आपको 4 चीज़ों की ज़रूरत होगी.

  • PURPOSE CODE - आप A/C क्यों खोलना चाहते हैं . (इसमे business and management consultency भरें)
  • PAN CARD No. -आपका पॅन कार्ड का नंबर
  • BANK A/C - आपका बैंक A/C नंबर 
  • IFSC code of bank branch- यह आपको google मे मिल जाएगा.
अगर आपके पास ये सभी चीज़ें हैं तो नीचे दिए चित्रों ओर निर्देशों का पालन करें.


  • चरण 1. साइनअप करें.
  • चरण 2.


  • चरण 3. फॉर्म भरें.


  • चरण 4. कोड डालें.


  • चरण 5. Mail कन्फर्म करें.


  • चरण 6. Mail कन्फर्म करने के बाद लॉगिन पेज मे जाकर लॉगिन करें. उसके बाद नीचे दिया पेज खुलेगा जिसमे जाकर security question सेलेक्ट करें. अगर आप पासवर्ड भूल गये तो यह आपके पासवर्ड को रिकवर करने के काम आएगा. 

  • चरण 7. नीचे दिए स्थान पर क्लिक करें.


  • चरण 8. जिसके बाद नीचे दिया पेज खुलेगा.जिसमे 3 option खुलेंगे.

           1- add purpose code.
           2 - link bank.
           3- add pan number.
आपने अगर pan card पहले ही डाल दिया है. तो फिर purpose code मे जाकर resolve पर क्लिक करें.



  • चरण 9. नीचे दिया फॉर्म निर्देशानुशार भरें.

  • चरण 10. उसके बाद bank account को लिंक करने के लिए नीचे दिए स्थान पर क्लिक करें.



चरण 11. नीचे दिए फॉर्म को भरें.

चरण 12. Bank को लिंक करने के बाद PAYPAL आपके bank a/c मे दो छोटे ammount जमा करेगा. ये 1.02,1.15 या ओर कोई ammount जमा करेगा. ये आपके a/c मे 1 हफ्ते के अंतर्गत आ जाएगा. जब ये ammount आपके a/c मे आ जाए तो आप लॉगिन करके नीचे दिए स्थान पर क्लिक करें. यहाँ क्लिक करने पर नया पेज खुलेगा जहाँ  आपको वो ammount डालने हैं ,जो paypal ने आपके a/c में डाले हैं. जिस से आपका a/c कन्फर्म हो जाएगा.


अगर इसके बाद भी आपको Balance ट्रांसफर करने मे दिक्कत जा रही है तो आप Paypal के Toll free नंबर पर काल कर सकते हैं. या हमारे contect us पेज में जाकर संपर्क करें.

PAYMENT PROOFS


   

अगर दोस्तों आपको कोई और हेल्प चाहिए तो प्लीस कॉमेंट करे.
 
 

कोई टिप्पणी नहीं:

एक टिप्पणी भेजें